उत्थान फाउंडेशन ने महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित कर बांटे 900 सेनेट्री पैड

मोदीनगर (योगेश गौड़)। महिलाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए उत्थान फॉउन्डेशन द्वारा चलाए  जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान  कार्यक्रम का आयोजन नगर की विभिन्न कालोनियों में किया गया।नगर की कृष्णापुरी , जगन जूनियर हाई स्कूल , सुदामापुरी मे आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन ने महिलाओं को मासिक धर्म के समय ध्यान रखे जाने वाली महत्वपुर्ण जानकरी दी तथा उस समय संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है , ये भी महिलाओ को बताया ।
उन्होंने महिलाओ को स्वस्थ रहने व सही खान - पान का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ औरत ही स्वस्थ परिवार का संचालन कर सकती है ।
संस्था की संस्थापक  सचिव डॉ सोनिका जैन ने सभी महिलाओं को मासिक धर्म में शर्म न करने व किसी भी प्रकार की समस्या को न छुपाने का आग्रह किया। संस्था की ओर से 900 फ्री सेनेट्री पैड का वितरण किया गया। नीरू भार्गव  ,इंदु गुप्ता  , ज्योति  आदि का आभार व्यक्त किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सी पी सिंह का पुर्ण सहयोग रहा।