मोदीनगर (योगेश गौड़)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्राईवेट चिकित्सक मैडिकल एसोसिएशन तथा संस्थान यूआईएमटी के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शामिल सभी लोगों ने देश को कैंसर मुक्त बनाने की शपथ ली।
राज चौपला स्थित यूआईएमटी शिक्षण संस्थान के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसके शर्मा तथा संस्थान की चेयरपर्सन डॉ सुधा सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ सुधा सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में अनुचित खानपान तथा जागरूकता का अभाव होने के चलते महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर पांव पसार रहा है। लेकिन महिलाओं को इस रोग से अब घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही इस रोग के लक्षण नजर आए तुरंत चिकित्सा विशेषज्ञ से संपर्क करें और विशेषज्ञ द्वारा बताए गए उपचार का पालन करते हुए ब्रेस्ट कैंसर से निजात पाई जा सकती है। पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसके शर्मा ने कहा कि कैंसर रोग के लक्षणों तथा इससे बचाव की जानकारी देने हेतु उनकी संस्था समय-समय पर जागरूकता अभियान तो चलाएगी ही साथ ही परामर्श तथा उपचार शिविर भी आयोजित करेगी। ताकि लक्षणों को पहचान कर कैंसर रोग से ग्रस्त रोगी समय पर उपचार करा सके तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। सेमिनार के अंत में कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ जयवीर सिंह द्वारा वहां मौजूद सभी लोगों को भारतवर्ष को कैंसर मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर डॉ आरके शर्मा, डॉ अनिल कोरी, डॉ सौरभ सिंघल, डॉ जमील खान, डॉ जुबेर त्यागी, डॉ संजय सिंह, डॉ आकांसा चौधरी, डॉ शिवम चौधरी, अनिल चौधरी, आरती, छवि, आयुषी, पवित्रा, पायल आदि मौजूद थीं।
पीसीएमए तथा यूआईएमटी द्वारा कैंसर मुक्त देश बनाने के लिए किया गया सेमिनार का आयोजन