मोदीनगर (योगेश गौड़)। करीब एक पखवाड़े पूर्व थानाक्षेत्र के एक गांव में स्थित घर में घुसकर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ कर फरार होने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत पीड़ित के पिता द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पंद्रह दिन पूर्व थानाक्षेत्र के गांव गदाना निवासी अनुज पुत्र धर्मपाल गांव के ही एक घर में घुसकर एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता द्वारा थाने में आरोपित अनुज के खिलाफ दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश आरंभ कर दी थी। बीती रात पुलिस को आरोपित अनुज के उसके घर में ही छुपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित अनुज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज।
नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार