उप जिलाधिकारी ने किया महामाया सीकरी मेला स्थल का निरीक्षण

अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
मोदीनगर (योगेश गौड़)। सीकरी खुर्द में प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले भव्य महामाया सीकरी देवी मेले को सफल बनाने के लिए तहसील प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर उप जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडे ने मेला व मंदिर स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि स्थानीय सिकरी खुर्द में स्थित महामाया सीकरी देवी मंदिर में प्रत्येक वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले महामाया सीकरी मेले को सफल बनाने के लिए उप जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडे ने बुधवार को मेला स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर मेले को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले महामाया श्रीदेवी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रत्येक विभाग को दायित्व सौंपे गए हैं तथा मेला शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए हैं । उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार मेले में सुरक्षा की दृष्टि के तहत मेला स्थल की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने से पूर्व मेले की वेबसाइट लॉन्च करने की योजना है। इसके अलावा मेले में विभिन्न स्थानों पर लगभग आधा दर्जन एलईडी लगाई जाएंगी जिन पर कन्या सुमंगलम, योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, किसान सम्मान निधि एवं स्वच्छ भारत अभियान जैसी दर्जनों सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार निरंतर प्रसारित होता रहेगा। उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार मेला स्थल पर सूचना विभाग गाजियाबाद के सहयोग से एक मंच स्थापित किया जाएगा जिस पर 9 दिनों तक व्यापक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में स्वच्छता एवं व्यवस्था बनाने के लिए नगर कार्य कर रही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा उप जिलाधिकारी के अनुसार इस वर्ष सभी विभाग मेला स्थल पर ही अलग-अलग कैंपिंग करेंगे उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सिक्योरिटी प्लान ट्रैफिक प्लान तथा कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के साथ-साथ मेले में आने वाले वाहन चालकों के लिए नई पार्किंग व्यवस्था की भी योजना तैयार की जा रही है उन्होंने बताया कि सभी विभागों को मंदिर एवं मंदिर के आसपास मरम्मत कार्य नालों की सफाई शौचालयों की समुचित सफाई के कार्य मेला शुरू होने से पूर्व निपटाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  बैठक में तहसीलदार उमाकांत तिवारी वीडियो भोजपुर फैजल आलम अंकित अविनाश गुप्ता सहित दर्जनभर ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ग्राम प्रधान नवाब सिंह भी मौजूद रहे।