टैक्स बार एसोशिएसन ने किया परिवार मिलन समारोह का आयोजन

टैक्स से जुड़े बिंदुओं पर भी  हुआ विचारों का आदान प्रदान
मोदीनगर (योगेश गौड़)। स्थानीय टैक्स बार एसोशिएसन  के तत्वाधान में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने पटका पहना कर एक दूसरे का  स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में टैक्स से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा तथा विचारों का आदान प्रदान किया। इस दौरान  अधिवक्ताओं ने विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
         स्थानीय एक होटल के सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील माहेश्वरी तथा सीए आलोक गोयल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कर अधिवक्ता सुनील माहेश्वरी ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  नगर के ज्यादातर कर अधिवक्ताओं को एक छत के नीचे देखकर बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इसी तरह एकजुट होकर परिवार की तरह रहना है। समारोह के दौरान कर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की शपथ ली। इस मौके पर टैक्स बार की पत्रिका का विमोचन वरिष्ठ कर अधिवक्ता सुभाष गुप्ता द्वारा किया गया। समारोह का संयोजन संस्था के पूर्व अध्यक्ष सीए आलोक गोयल व सीए प्रवीण गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
         इस अवसर पर सीए प्रवीन माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, विपिन सिंघल उर्फ विक्की, विपिन कुमार, गीरिश जग्गी, अरूण गुप्ता, अशोक यादव आदि कर अधिवक्ता व सीए मौजूद थे।


-