दुबई में आयोजित जूनियर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले दीपांशु शर्मा का उनके अपने विद्यालय छाया पब्लिक स्कूल में स्वागत व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मोदीनगर की विधायक डॉ. मंजू सिवाच, नगर पालिका मोदीनगर अध्यक्ष विनोद वैशाली छाया विद्यालय के प्रबंधक शिक्षाविद अखिलेश द्विवेदी विद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ अरुण त्यागी अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच कृष्ण पालीवाल पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शन शर्मा (भाला फेंक), सुमित कुमार (डिस्कस थ्रो),दर्शन कुमार (गोला फेक) शिव कुमार शर्मा व समस्त छाया स्कूल परिवार ने जोरदार स्वागत कर उनको अग्रिम प्रतियोगिताओं मैं विजय होने की शुभकामनाएं दी डॉ मंजू शिवाच ने अपने संबोधन में कहा दीपांशु ने शहर के लिए वह कर दिखाया जो एक सपना होता है और हमें उम्मीद है कि आने वाली प्रतियोगिताओं में भी यह देश और शहर का नाम रोशन करेंगे पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने कहा कि मुझे खेलों से विशेष लगाव रहा है और जब मैं अपने शहर में इस तरीके से बच्चों को आगे निकलता देखता हूं तो मुझे अपार खुशी होती है मुझे विश्वास नहीं पूरा भरोसा है की आने वाले सभी खेलों में दीपांशु देश के लिए विजय का परचम लहराएगा
जूनियर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता दीपांशु शर्मा का किया गया जोरदार स्वागत