काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के विद्यार्थियों का एक संघटन ) जो झुग्गी झोंपड़ियों के बच्चों को मुरादनगर,रावली गाँव व गुलधर में शिक्षा के लिये कार्य कर रहा है । चरण पादुका अभियान के अन्तर्गत गुलधर स्थित उनकी कक्षा के बच्चों को जूते उपलब्ध कराए गये । बच्चों को स्वच्छ्ता के प्रति संस्था के सदस्यों ने जागरूक भी किया ताकि बच्चे शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखें । स्वस्थ रहें, निरोगी रहें । उद्देश्य निम्न वर्ग के लिये विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है ।
यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स के चरण पादुका अभियान के तहत स्लम्स एरिया में भेंट किए जूते