एम एम पीजी कॉलेज में आयोजित होगा तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम

बायोइनफॉर्मेटिक्स कांसेप्ट, एप्लीकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट  विषय पर भी किया जाएगा सेमिनार का आयोजन


मोदीनगर (योगेश गौड़)। मुल्तानी मल मोदी डिग्री कॉलेज में आगामी 10  से 12 फरवरी तक अंतर्महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समागम आयोजित होने जा रहा है। तीन दिवसीय समागम में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं  हिस्सा लेंगे।
एम एम डिग्री कॉलेज मैं एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता मे मीडिया प्रभारी रसायन विभाग के हैड डॉ मोहम्मद क़ासिम अंसारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम में खंड क में लघु नाट्य, कैंप फायर, लोकनृत्य, निबंध, वर्दी, क्विज़, पोस्टर प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके खंड ख में स्किल ओ रामा, नाइट स्काउटिंग, फायर फाइटिंग के दौरान प्राथमिक सहायता, भारतीय महापुरुषों की जीवनी पर रोल प्ले, ऑब्जर्वेशन, मार्च पास्ट, स्काउट एंड गाइड गणवेश, पुल तथा तम्बू निर्माण, कलर पार्टी, ध्वज शिष्टाचार एवं पासिंग परेड करेंगे। डा अंसारी ने बताया कि 12 फरवरी को समागम के तीसरे तथा अंतिम दिन विजेता प्रतियोगियो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा 8 फरवरी को बायोइनफॉर्मेटिक्स कांसेप्ट, एप्लीकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट  विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बायोइनफॉर्मेटिक्स विषय पर शोध कर रहे देश विदेश के प्रसिद्ध रिसर्चर इस विषय पर व्याख्यान देंगे। इस दौरान बायोइनफॉर्मेटिक्स विषय से संबंधित एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।करेंगे।
          प्रेसवार्ता के दौरान कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ हरीश कुमार, डॉ मयंक मोहन, डॉ दीपशिखा, डॉ रोहताश तोमर, डॉ अजय शर्मा, डॉ पीके गर्ग, डॉक्टर सुबोध राना, डॉ राजपाल त्यागी, डॉ वसुधा शर्मा, डॉ वीके त्यागी, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ वंदना शर्मा, डॉ एनके गौड़, डॉ अरुण कुमार मौर्य, डॉ प्राची अग्रवाल, डॉ पूनम चौधरी तथा पवन भटनागर मौजूद थे।