व्यापारी जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से व्यापारियों को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन


मोदीनगर (योगेश गौड़)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्थानीय एक रेस्टोरेंट में आयोजित व्यापारी जागरूकता संगोष्ठी मैं विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को व्यापार को आगे बढ़ाने एवं सरकारी योजनाओं के  प्रति जागरूक किया।
           संगोष्ठी मे व्यापारियों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं  क्योंकि कई मामलों में देखने में आया है कि जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं वहां अपराधी किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने से डरते हैं इतना ही नहीं कभी कोई घटना हो जाने पर सीसीटीवी की कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ घटनाओं का खुलासा करने में बहुत बड़ी मदद मिलती है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश यादव तथा प्रशंसा सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थ आमजन के स्वास्थ्य से जुड़े हैं। इसलिए खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले सभी व्यापारी खाद्य विभाग में पंजीकरण कराएं तथा शुद्ध खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूक होकर ही व्यापार करें और अनावश्यक कार्यवाही से बचें। डूडा से आए अधिकारी अनूप चंद्र शुक्ला ने व्यापार बढ़ाने के लिए व्यापारियों को डूडा द्वारा प्रदान किए जाने वाले दो लाख रूपये तक के ऋण के विषय में जानकारी दी। संगोष्ठी के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा अनेक व्यापारियों का पंजीकरण भी किया गया। संगोष्ठी के आयोजन के लिए संस्था के जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल तथा जिला महामंत्री गुलशन भांवरी ने नगराध्यक्ष अमित गोयल सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजन होता रहना चाहिए जिससे व्यापारियों में उनके अधिकारों की जानकारी मिलने के साथ समस्याओं का निवारण हो सके। अध्यक्षता संस्था के नगराध्यक्ष अमित गोयल ने कथा  मंच संचालन मनोज सोनी ने किया।
           इस अवसर पर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी, सचिन गोयल, मुकुल साहनी, निर्दोष खटाना, विपिन रुहेला, संजीव शर्मा, रुपेश शर्मा, विशाल शर्मा मनीष संघी हर्ष कुमार अजय शर्मा पंकज गोयल अमित अरोड़ा के अलावा महिला मोर्चा से सीमा अरोड़ा, रितु, ज्योति, पूजा, शशि, रुचि, अंशु, प्रतिभा, सुधा आदि महिला उद्यमी मौजूद थीं।