वैश्य सभा की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ आयोजनों में शगुन न लेने का प्रस्ताव

शुभ आयोजनों में खर्च कम किए जाने पर भी किया गया विचार विमर्श
मोदीनगर (योगेश गौड़) वैश्य सभा मोदीनगर के तत्वाधान में स्थानीय भगवान गंज मंडी में नववर्ष के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ पवन सिंघल ने कहा कि शुभ आयोजनों में शगुन आदि लिए जाने की परंपरा को समाप्त किया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें पुरानी परंपरा छोड़कर नई परंपरा शुरू करनी होगी जिसमें कन्या विवाह को छोड़कर अन्य शुभ आयोजनों में शगुन दिए व लिए जाने की परंपरा को समाप्त किया जाए, उन्होंने कहा कि कन्या विवाह के अलावा  शगुन दिए जाने की परंपरा समाप्त होने पर समाज में समानता का भाव उत्पन्न होगा। बैठक का संचालन करते हुए संस्था के महामंत्री डॉ मुकेश गर्ग ने कहा कि शादी विवाह व अन्य समारोह में अत्यधिक खर्च पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे वैश्य समाज के लोगों में रामेश्वर दयाल गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, राकेश कंसल, अरविंद अग्रवाल,  ललित कंसल, सुरेश गर्ग,  राकेश गोयल, उज्जवल सिंगल, प्रदीप सिंघल,  मदन गोपाल गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, महेश गुप्ता एवं डॉ विनय मित्तल आदि थे।