तहसील मुख्यालय पर हुआ संपूर्ण  समाधान दिवस का आयोजन

55 में से 4 शिकायतों का ही हो सका निस्तारण


मोदीनगर (योगेश गौड़)। तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे आयी 55 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।


       मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे आई शिकायतों में चकबंदी, नगर पालिका, विद्युत विभाग, जाम, आधार कार्ड बनवाने में आ रही परेशानी  सहित शिकायत कर्ताओं द्वारा 55 शिकायती पत्र एसडीएम सौम्या पांडेय को सौंपे गए। जिनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस दौरान तहसील दिवस में पहुंचे मोदी कपड़ा मिल के दर्जनों श्रमिकों ने प्रशासन पर मिल मालिकों से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मजदूरों की मांग थी कि जब तक मिल प्रबंधन श्रमिकों का बकाया तथा मालिकाना हक देना सुनिश्चित नहीं करता तब तक मिल का स्क्रैप ना निकालने दिया जाए। जिसके बाद एसडीएम सौम्या पांडे ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम द्वारा मामले का निस्तारण शीघ्र ही कराए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद हंगामा कर रहे मजदूर शांत हुए। इसके अलावा एसडीएम सौम्या पांडे ने वहां मौजूद अधिकारियों को समयबद्धता का पाठ पढ़ाते हुए पीड़ितों की समस्याओं का निवारण ससमय किए जाने के निर्देश भी दिए।


       इस अवसर पर एएसपी संदीप सिंह मीणा, सीओ महिपाल सिंह, तहसीलदार उमाकांत तिवारी, एसएचओ मोदीनगर देवपाल सिंह एसएचओ निवाड़ी धर्मेंद्र कुमार समेत अनेक विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।