शैक्षिक संस्थानों  में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों  से छात्र-छात्राओं ने बांधा शमां 
 मोदीनगर (योगेश गौड़)। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नगर के शैक्षिक संस्थानों में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धूमधाम से आयोजन किया गया।
एसआरएमआईटीई ने किया शहीदों के परिजनों को सम्मानित


सीकरी किला स्थित एसआरआईटीई एनसीआर कैंपस में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन डीन डॉ डीके शर्मा डीन एडमिशन डॉक्टर आरपी महापात्रा वेडिंग कैंपस लाइव डॉक्टर नवीन  अहलावत ने मां सरस्वती  के चित्र के सम्मुख  दीप प्रज्वलित कर किया इसके पश्चात डॉ एस विश्वनाथन ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवान विनोद कुमार की धर्मपत्नी नीतू को सम्मानित किया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट निकालने के साथ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान गाया गया उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार एस विश्वनाथन ने कहा कि जब तक विनोद कुमार जैसे रणबांकुरे हमारे देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं दुश्मन इस देश के किसी नागरिक का बाल भी बांका नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की रक्षा में शहीद हुए जवान विनोद कुमार की शहादत पर गर्व करना चाहिए बीन ऐडमिशन डॉक्टर आरपी महापात्रा ने शहीदों को नमन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा डीन डॉ डीके शर्मा ने भारत के संविधान के विषय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी  दी भीम केंपस लाइफ डॉक्टर नवीन अहलावत ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रंजना दुबे,  डॉक्टर धौमया भट्ट, डॉक्टर पल्लवी जैन डॉक्टर गरिमा पांडे चिरंजीव दत्ता अरुण तथा मीडिया प्रभारी नितिन धामा वह चंद्रशेखर त्यागी ने सराहनीय योगदान दिया।
ए.एम.एम पब्लिक स्कूल मे छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीता सब का हृदय


सौंदा रोड पर स्थित ए.एम.एम पब्लिक स्कूल मे 71 वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और  हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन प्रभात मित्तल, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पूर्व अधिकारी राकेश शर्मा, संस्था की निदेशक रेखा मित्तल एवं प्रधानाचार्य रीता रस्तोगी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति एवं गायन प्रतिभा का परिचय देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए वतन ,वतन मेरे आबाद रहे तू गीत पर माही, जानवी, रीबा ,आदि के द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों को देशभक्ति की भावना से  ओतप्रोत कर दिया। मधुर देशभक्ति समूहगीत "कंधों से मिलते हैं कंधे" पर स्कूल के करण, अनुभव, तुषार, दानिश, समीर, तलहा आदि ने अपनी अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर देश प्रेम से भरे हुए ह्रदय को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। साथ ही साथ प्रकृति के प्रति जागरूकता पैदा करने और हमारे ग्रह को बचाने के संदेश को फैलाने के लिए उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकगण व छात्रों ने स्कूल में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य "हमारे पर्यावरण की रक्षा करना समय की आवश्यकता है" रहा। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे स्कूल परिसर में लगाए गए।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य रीता रस्तोगी ने छात्रों को ऑक्सीजन की गुणवत्ता सुधारने ,पानी के संरक्षण ,मिट्टी के संरक्षण ,वन्य जीवन का समर्थन करने और आश्रय,दवा और उपकरण प्रदान कर के पर्यावरण में योगदान देने में पेड़ों के महत्व को समझाया एवं अंत में संस्था के चेयरमैन प्रभात मित्तल ने उपस्थित सभी छात्रों को गणतंत्र का संदेश अमर शहीदों को याद करके शुभकामनाओं के साथ दिया।
बालवाड़ी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


कद्राबाद स्थित आदरणीय शिक्षण संस्थान बालवाडी पब्लिक स्कूल में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन संजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है एवं इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी स्कूल के निदेशक विनय लाने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान हमारे देश की रीढ़ है हम सभी को इसका सम्मान एवं पालन करना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरू जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में स्कूल की छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये भांगड़ा डांस ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम  में चार चांद लगा दिए इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका राधा शर्मा, शिखा तोमर, श्वेता त्यागी, अलका शर्मा, माला दत्ता, वंदना, मीना चौहान तथा मीनाक्षी बख्शी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ग्रीन लैंड  एकेडमी में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक देश भक्ति एवं योगा का प्रदर्शन कर जमकर बटोरी तालियां
फफराना बस्ती स्थित ग्रीनलैंड एकेडमी मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने ना सिर्फ रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बल्कि योगासन कर सभी को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू सिवाच ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिका को संबोधित करते हुए विधायक मंजू सिवाच ने कहा कि हमारा देश विभिन्न-विभिन्न संस्कृतियों. भाषाओं. पेड़-पौधों. पशु-पक्षियों. एवं तरह-तरह के मौसमों का देश है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान की ना सिर्फ रक्षा करनी चाहिए बल्कि उसका सम्मान भी करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा हाईस्कूल की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए स्कूल की अध्यापिका एवं अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी का विषय है कि ग्रीनलैंड एकेडमी के छात्र-छात्राएं ना सिर्फ सांस्कृतिक गतिविधियों विभिन्न खेलों एवं योगा में पारंगत हैं बल्कि वे परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता डॉ पवन सिंघल ने कहा कि दुनिया में एकमात्र भारत ही ऐसा देश है। जिसकी सीमाओं कि 3 दिशाओं में स्वयं सागर सुरक्षा करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को प्रेम और सौहार्द से मनाई जाने की आवश्यकता है। उन्होंने संविधान का सम्मान करते हुए उसका अनुसरण करने की बच्चों को सीख दी। स्कूल के चेयरमैन प्रमोद सिंघल एवं प्रधानाचार्य रीना सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ मंजू सिवाच तथा विशिष्ट अतिथि डॉ पवन सिंघल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल के डायरेक्टर विशाल सिंघल ने सभी आगंतुकों छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।