प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को जिला अध्यक्ष समझकर पार्टी हित में करे कार्य: दिनेश सिंघल

युवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किया गया अभिनंदन समारोह 


मोदीनगर (अनवर ख़ान)।  युवा संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय वर्कर्स क्लब में भाजपा के  नवनिर्वाचित  जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल  का अभिनंदन  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
         इस मौके पर उपस्थित  पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि  छोटे से छोटा कार्यकर्ता स्वयं को जिला अध्यक्ष समझकर पार्टी के हितों में कार्य करें पूर्व चेयरमैन पंडित रामाश्रय शर्मा ने कहा कि दिनेश सिंघल को जिला अध्यक्ष बनाया जाना इस तथ्य पर सच्चाई की मुहर लगाता है कि यदि ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया जाए तो पार्टी आलाकमान उसका पारितोषित अवश्य देती है। उन्होंने कहा कि करीब एक दशक बाद नगर से किसी को जिले की कमान मिलने के बाद नगर के सभी भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि वह दिनेश सिंघल को पूर्ण सहयोग प्रदान कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करें समारोह की अध्यक्षता करते हुए रामदास शर्मा ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिनेश सिंघल को जिले की कमान सौंपा जाना नगर के लिए बेहद गर्व की बात है। युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि समिति से जुड़े युवाओं की पूरी टीम जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कार्य कर पार्टी को मजबूत बनाने केलिए प्रतिबद्ध है। मंच संचालन विनोद गौड़ ने किया।
        स्वागत  कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अमितेज जैन, योगेंद्र बल्हारा, मुल्तान शर्मा, वीरेंद्र कौशिक, राकेश शर्मा, शिक्षाविद नीरज गर्ग, अमित गुप्ता, विनय प्रताप वशिष्ठ, दिनेश मित्तल, मुन्ना पांडे, बंटी वशिष्ठ, बाबूराम शर्मा, देवेंद्र सिसोदिया, समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।