मातृभूमि सेवा संघ ने गणतंत्र दिवस पर किया " एक दौड़ शहीदों के नाम ” कार्यक्रम का आयोजन 

5 किलो मीटर,1500 और 800 मीटर की दौड़ मे प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
मोदीनगर(योगेश गौड़)। मातृभूमि सेवा संघ द्वारा 71 में गणतंत्रता दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के मैदान पर एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
  कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल सुधीर राठी, शहीदों के परिजन, विधायक मंजू शिवाच , पतला चैयरमैन मनोज शर्मा , मोदीनगर चैयरमैन अशोक माहेश्वरी एवं नगर के सम्मानित नागरिको द्वारा 50 फुट ऊँचे ध्वज को फैराकर तथा राष्ट्रगान के साथ किया।                         
                  कर्नल सुधीर राठी , विधायक एव चेयरमैन मोदीनगर द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही मातृभूमि सेवा संघ द्वारा भूतपूर्व सैनिको और अतिथियो को सम्मानित किया गया । 
        दौड़ प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व छाया पब्लिक स्कूल गोविंदपुरी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत परिस्थितियों से शहीदों के परिजनों व उपस्थितजन भावुक हो गए ।
इसके पश्चात शहीदों के परिजनों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन ध्वज फहराकर किया गया। प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर की दौड़ 1500 मीटर की दौड़ एवं 800 मीटर की दौड़ आयोजित की गई थी। 5 किमी. प्रतियोगिता में दीपक मुजफ्फरनगर से प्रथम , सुनील बडौत से द्वितीय और विनीत तृतीय स्थान लेकर विजयी रहे । 1500 मीटर में विनय बहादुरपुर मेरठ से प्रथम , फिरोज मोदीनगर से द्वितीय तथा सागर निमेष बहादुरपुर मेरठ तृतीय स्थान पर रहे । 800 मीटर के सुमित कुमार प्रथम , अक्षय द्वितीय तथा कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे। विजई प्रतिभागियों को नगद धनराशि एवं प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
                      
इसके अलावा संघ द्वारा उत्कृष्ट सफाई कार्य के लिए सफाई नायक विकास धींगान को तथा विशेष सहयोग के लिए सतीश त्यागी एवम खिलाड़ी राम को संघ द्वारा सम्मान्नित किया गया । नगर पालिका मोदीनगर के सहयोग हेतू अधिशासी अधिकारी एवम एसएफआई मुरारी लाल जी एवम्  पालिका अधिकारियो के साथ समस्त नागरिको का संघ ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर लोकेश ढोडी , प्रदीप बांगवा , पवन शर्मा , विकास कुमार , मुकेश झा , आशुतोष सक्ससेना , योगेश कुमार , तेजू धवन फिरोज खान , सिद्धार्थ ठाकुर , पप्पन सैन , हरीश बंसल , ललित तितोरिया , अविनाश झा, अमित झा , पुनीत बत्रा आदि का सहयोग रहा।