कुत्ता घुमाने को लेकर शुरू हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से कि शिकायतकर्ता परिवार से मारपीट 

हवाई फायर से मोहल्ले में हुआ भय व्याप्त 
करीब आधा दर्जन नामजद आरोपियों की पकड़ को पुलिस दे रही दबिश
मोदीनगर योगेश गौड  भूपेंद्र पुरी की नंद नगरी कॉलोनी में कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में शिकायतकर्ता परिवार से दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से ना सिर्फ मारपीट की बल्कि गोलियां बरसा कर आतंक का माहौल पैदा कर दिया स्थानीय पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश देकर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि भूपेंद्र पुरी की नंद नगरी में मंदिर में पूजा पाठ करने वाले राजेंद्र शर्मा अपने परिवार सहित रहते हैं बीती शाम उनकी पुत्री अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही थी इसी दौरान राजेंद्र शर्मा के घर के सामने रहने वाले विक्रांत एवं गुड्डू पुत्र गढ़ वीरेंद्र ने राजेंद्र शर्मा की पुत्री द्वारा कुत्ता घुमाए जाने का विरोध करते हुए गाली गलौज कर दी विक्रांत एवं गुड्डू द्वारा अपनी पुत्री से गाली गलौज करने का जब राजेंद्र शर्मा और उनके पुत्र ने विरोध किया तो विक्रांत एवं गुड्डू ने अपने करीब आधा दर्जन दोस्तों के साथ राजेंद्र शर्मा के मकान में घुसकर उनके और उनके सभी परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की दोनों पक्षों ने इस संबंध में कोतवाली मोदीनगर में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का आपस में समझौता करा दिया लेकिन जानकारी के मुताबिक घर पहुंचने पर एक बार फिर पीड़ित पक्ष पर विक्रांत एवं गुड्डू ने अपने दोस्तों के साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी और क्या यह राउंड हवाई फायर किए जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही सभी करीब आधा दर्जन आरोपी मौके से फरार हो गए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने फायरिंग किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।