ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल  मैं किया गया वार्षिक उत्सव उड़ान 2020 का भव्य आयोजन

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा सभी का मन


स्कूल की वेबसाइट ईमैग्जीन एवं वार्षिक पत्रिका का किया गया उद्घाटन  


मोदीनगर(योगेश गौड़)।  एम0एम0 एज्यूकेशनल सोसायटी के अंतर्गत संचालित ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल मैं वार्षिक उत्सव उडान 2020  का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच, संस्थान के चेयरमैन प्रभात मित्तल डायरेक्टर रेखा मित्तल एवं शशांक मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
       मुख्य अतिथि विधायक डाॅ मंजू सिवाच  मैं उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में  आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का होना अति आवश्यक है शिक्षा में सामाजिक तौर तरीके एवं संस्कारों के  विषय में जानने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देती है उन्होंने अभिभावकों से अपील की गई अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं ताकि वे समाज को नई दिशा देने का कार्य कर सके। वार्षिक  उत्सव में  स्कूल कनशाल  के नाम से ए एम एम पब्लिक स्कूल की वेबसाइट एवं मोबाईल एप्लीकेशन ईमैग्जीन एवं वार्षिक पत्रिका का भी उद्घाटन किया गया। स्कूल के चेयरमैन प्रभात मित्तल ने अपने संबोधन में बताया कि उनका हमेशा प्रयास रहा है कि बच्चे नई टेक्नोलॉजी समय-समय पर  रूबरू होते रहे  उन्होंने बताया कि  ईमैग्जीन एवं  ऐप के माध्यम से माध्यम से  अभिभावकगण ना सिर्फ अपने  बच्चों से जुड़े रहेंगे बल्कि वह अपने बच्चे की स्कूल में उपस्थिति से लेकर सभी प्रकार की गतिविधियों से दैनिक रूप से  अवगत होते रहेंगें। स
      स्कूल के वार्षिक उत्सव में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों एवं लघु नाटिका के माध्यम से नन्हे-मुन्ने ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस क्रम में अमन, जिशान,  वैष्णवी, तारूशी ने पानी की बढती समस्या तथा उसके समाधान पर लघु नाटक सेव वाटर  के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया।  इसके अलावा अलीशा, दिव्यांशी, राबिया, दीपाली आदि छात्राओं ने पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताने का प्रयास किया। गुरप्रीत, रिहान सैफी, अमन, केशव ने पंजाबी डांस पर, रिद्धी, जाहनवी, पलक, माही, दीपिका ने लट पट दामिनी गीत पर तथा अजान, कृष्णा जैन, शान, रीहान ने मेरे मन में है शिवा जैसे लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। सानिया, समीर, तलाह, रीहान, षिवम, अनुशा द्वारा प्रस्तुत की गई कव्वाली प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी
     
     चेयरमैन प्रभात मित्तल निदेषक षषांक मित्तल, रेखा मित्तल द्वारा सभी आगन्तुक, मुख्य अतिथि  तथा समाजसेवियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसी श्रृंखला में विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को तथा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेश पाल सिंह, सह-प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ, दिल्ली प्रांत, करतार सिंह भाटी, प्रबंधक, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योगपीठ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।