17 सभासदों की मौजूदगी में चुने गए अध्यक्ष
मोदीनगर (योगेश गौड़)। नगर पालिका मोदीनगर की समिति सभासद संघर्ष समिति का अध्यक्ष एकमत से दिनेश कुमार को चुना गया।
सोमवार को पालिका सभागार में नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सभासद एकत्र हुए और एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से 17 सभासदों ने दिनेश कुमार को सभासद चुने जाने के लिए उनके नाम पर मोहर लगा दी। इस दौरान मौजूद पूर्व सभासद विनोद गौतम ने कहा कि समिति का अध्यक्ष चुने जाने के बाद नगर के विकास को अग्रिम पंक्ति में रखने की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सभा में मौजूद सभी 17 सभासद वार्ड नंबर 7 से नगर पालिका सभासद दिनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर में विकास कार्य की अनदेखी के खिलाफ मोर्चा बंद होकर काम करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सभासद वेद प्रकाश ने तथा मंच का संचालन रवि वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सभासदों में दुष्यंत यादव, रेखा रानी, विद्या चंदेला, शशि गौतम, आलोक कौशिक, अजीत सिंह, विनोद कुमार, सुषमा निरवाल, बलराज गुर्जर, सुमन, संजय चौधरी, दिनेश चौधरी, निशा जायसवाल के अलावा सभासद पति रमेश निरवाल भी मौजूद रहे।
दिनेश कुमार को चुना गया सभासद संघर्ष समिति का अध्यक्ष