आनंद विहार तथा लक्ष्मी नगर वासियों ने एसडीएम सौम्या पांडेय को ज्ञापन सौंपकर की कॉलोनी में सीवर लाइन के लिए खोदे गए मार्गों को सही कराए जाने की मांग

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। ग्रीनलैंड एकेडमी के चेयरमैन प्रमोद गोयल के नेतृत्व में तहसील दिवस पहुंचे आनंद विहार तथा लक्ष्मी नगर वासियों ने एसडीएम सौम्या पांडेय को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में सीवर लाइन के लिए खोदे गए मार्गों को सही कराए जाने की मांग की है।
        सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सीवर लाइन डालने हेतु मार्ग पर गड्ढे खोदे गए थे किंतु सीवर लाइन डालने के बावजूद ठेकेदार द्वारा गड्ढों को भरकर मार्ग की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। जिसके चलते स्कूल के  विद्यार्थियों का स्कूल में आना-जाना दूभर हो रहा है। आए दिन मार्ग में बने इन गड्ढों में गिरकर विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय निवासी भी चोटिल हो रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि गड्ढों में गिरकर घायल होने वाले विद्यार्थियों के परिजन स्कूल में आकर हंगामा करते हैं। जबकि इस सारे मामले में स्कूल का कहीं कोई दोष ही नहीं है। ज्ञापन में दोनों कालोनियों के मार्गों‌ का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन पर प्रमोद गोयल के अलावा हरि विष्णु अनिल भार्गव समेत करीब आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षर मौजूद है।
बॉक्स - अधिकारी कहिन -  इस बाबत जानकारी करने पर एसडीएम सौम्या पांडे ने बताया कि विद्यार्थियों तथा कॉलोनी वासियों को हो रही असुविधा को देखते हुए मार्गों के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को आदेश दे दिए गए हैं।