यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स उठाने स्कूली छात्र छात्राओं को वितरित किए जूते

नए जूते पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे


मोदीनगर (योगेश गौड़ ) यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स संस्था ने अपने चरण पादुका अभियान  के तहत रविवार को देवेंद्र पुरी स्थिति दयावती मोदी जूनियर हाई स्कूल  के छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा चलाए जा रहे चरण पादुका अभियान के तहत निशुल्क जूतों का वितरण किया नए जूते पाकर स्कूल के छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के कई बच्चे ठिठुरती ठण्ड में भी सिर्फ चप्पलों में स्कूल आ रहे थे । संस्था का मकसद ऐसे बच्चों तक जूते पहुँचाना है , ताकि कोई भी नन्हे कदम सर्दियों में ठण्ड से ना ठिठुरे । शर्मा ने बताया कि  आगामी दिनों में भी सर्दियों के मौसम में संस्था बच्चों को चिन्हित कर छात्र छात्राओं को जूते तुम्हारा उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है ।उन्होंने बताया कि  रविवार को  संस्था के चरण पादुका अभियान के तहत  दयावती मोदी जूनियर हाई स्कूल के 104 बच्चों को  जूते उपलब्ध कराए गए। प्रवीण शर्मा के अनुसार यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स संस्था अभी तक संस्था 1250 के करीब बच्चों को जूते उपलब्ध करा चुकी है, इसके अलावा उनकी संस्था अन्नपूर्णा भण्डार अभियान के तहत 4-5 चिन्हित परिवारों को मासिक राशन भी हर माह उपलब्ध करा रही है ।
रविवार को  संस्था द्वारा चलाए गए अभियान में अनुराग विद्यार्थी,विशाल माहेश्वरी,गौरव मेहरा,हिमांशु गर्ग,विनय कुमार,सचिन वधावन, गिरी,गौरव राजपूत,रेणु रावत,रजनी शर्मा,आशुतोष शर्मा,आस्था शर्मा,दर्शन रानी,पूनम  आदि ने अपना सहयोग दिया।इसके अलावा इस अवसर पर दयावती मोदी जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू व अध्यापिकाओं अनिता गुलाटी,ललिता,इंदु ओझा,डॉ प्रीति त्यागी,नीता रानी,प्रीति माहेश्वरी व गौरव सक्सेना,अशोक कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे ।