विजय दिवस पर किया शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित 

आज ही के दिन पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष किया था आत्मसमर्पण
मोदीनगर (योगेश गौड़)। पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के तत्वाधान में तहसील क्षेत्र के पतला गांव स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में विजय दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत हाल ही में शहीद हुए विनोद कुमार अजय कुमार और विजेंद्र सिंह के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि आज ही के दिन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान हिंदुस्तानी सैनिकों ने अभूतपूर्व शौर्य एवं साहस का परिचय देते हुए करीब 93000 पाकिस्तानी सैनिकों के घुटने टिकाते हुए आत्म समर्पण के लिए मजबूर कर दिया था। इतना ही नहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करते हुए बांग्लादेश की स्थापना कराई थी, जिसके बाद भाजपा  के पूर्व प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने भी इंदिरा गांधी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें आयरन लेडी की संज्ञा दी थी। बता दें कि प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति द्वारा विजय दिवस का आयोजन कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जीएस चंदेल ने आज का दिन भारतीय नागरिकों एवं भारतीय सेना के लिए एक पर्व के समान है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान के करीब 93000 सैनिकों को हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करते हुए हिंदुस्तानी सेना का दुनियाभर में डंका बजाने का कार्य किया था उन्होंने कहा कि सीमाओं पर शहीद होने वाले सैनिकों को स्मर्ण करना देशवासियों  की कृतज्ञता है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट बीसी बंसल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सेना में भर्ती होकर देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कर्नल सुधीर कुमार ने उपस्थित युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में तथा राष्ट्र सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। मुख्य अतिथि तथा संस्था के संरक्षक एवं कृषि विकास अनुसंधान के चेयरमैन एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता ने हाल ही में शहीद हुए तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव निवासी शहीद विनोद कुमार, शहीद अजय कुमार तथा शहीद विजेंद्र सिंह के परिजनों को शॉल एवं चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह स्मारक जनता इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य चौधरी सुखबीर सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक लक्ष्मण सिंह राठी ने किया। इस अवसर पर संस्था की महिला विंग की सह संस्थापक किरण सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी कैप्टन बीएस तेवतिया, सूबे रणवीर सिंह, सूबे ऋषि पाल, मनोज कुमार, वीपी सिंह तथा सत्यवीर सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।