उत्थान फाउंडेशन अक्षत आहार योजना के अन्तर्गत पाँच रुपए में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन का वितरण

मोदीनगर(योगेश गौड़)। प्रसिद्ध संस्था  उत्थान फाउंडेशन ने  रविवार को  बस स्टैंड के निकट  कैंप लगाकर ₹5 में  भोजन वितरित किया कार्यक्रम का शुभारंभ नरेश अग्रवाल ने किया। जिनका स्वागत संस्था के अध्यक्ष सी.ए. राहुल जैन द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। रविवार को  आयोजित  कैंप में मोदी इंटर कॉलीज के रिटाइयरड प्रधानाचार्य ए.के. गर्ग, मुरादनगर के चिकित्सक मो.मुशर्रफ बेग और वेब डिज़ाइनर विनय सहारण विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहें।  सभी विशिष्ट अतिथियों का संस्था की ओर से अमित गोयल व माला भार्गव ने प्रतीक चिन्ह प्रदान  कर अभिनंदन किया।


इस दौरान संस्था की संस्थापक सचिव डॉ सोनिका जैन ने जल्द शुरू होने वाले पिंक स्क्वेर प्रोजेक्ट से अवगत कराया व उसकी आगामी रूपरेखा बतायी। अक्षत आहार के साथ-साथ स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत  आचार, मसाले और मुरब्बे आदि का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। कार्यक्रम में अनिल भार्गव, उमेश कुमार, राजेश अरोड़ा, सुनीत जैन, अनुराग तिवारी, सुनील भार्गव, ज्योति, प्रभा गर्ग आदि ने सहयोग दिया।