शिक्षा  से होता है संस्कारों का जन्म :डॉ मंजू शिवाच

मोदीनगर (योगेश गौड़ )। लायंस क्लब की स्थानीय शाखा ने गोविंदपुरी स्थित आदर्श कन्या इंटर कॉलेज तथा रेलवे रोड स्थित रुकमणी मोदी महिला इंटर कॉलेज में शिविर लगाकर स्कूली छात्राओं को सर्दी के मौसम में प्रयोग किए जाने वाले वस्त्रों का वितरण किया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच  तथा नगर के प्रमुख चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ देवेंद्र शिवाच भी मौजूद रहे।


       इस अवसर पर मौजूद  आयोजकों  तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का बेहद  महत्व है  इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा ग्रहण करना अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा ही हमारे भीतर आदर्शों और संस्कारों का निर्माण करती है। उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा संबंधित टिप्स देते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हर छात्रा को सचेत रहने की आवश्यकता है। घर से निकलते समय और विद्यालय आने तक किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी देखें तो अपनी शिक्षिकाओं के अलावा माता-पिता को अवश्य अवगत कराएं। जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद लेने से भी ना हिचकें। विधायक ने संस्था के प्रयासों की जमकर सराहना भी की।  
       इस मौके पर संजीत नेहरा, डॉ विनय मित्तल, पंकज गोयल, सुरेश गर्ग, देवी शरण गर्ग, रेणु शर्मा, शिवाली बंसल आदि मौजूद थीं।