पहल एक प्रयास ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया मेले का आयोजन
मोदीनगर (योगेश गौड़ )। पहल एक प्रयास द्वारा विशाल उपहार मेले का आयोजन किया गया। मेले मे लगभग तीन हजार निर्धनों, असहायों, दिव्यागों को उनकी जरूरत मुताबिक दैनिक प्रयोग में आने वाले गर्म वस्त्र, कंबल, जूते, मोजे, चप्पल, आटा तथा बच्चों को स्टेशनरी व बिस्कुट आदि का निशुल्क वितरण किया गया।
स्थानीय बैंक कॉलोनी मे आयोजित किए गए मेले का शुभारंभ संस्था की अध्यक्ष डॉ सरिता त्यागी द्वारा एक निर्धन महिला के साथ फीता काट कर किया गया ।गयाउपहार मेले में पहुंची विधायक डॉ मंजू शिवाच ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गरीब और असहाय लोगों के लिए किए जा रहे प्रयासों से अन्य संस्थाओं को भी सीख ले कर गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब वह असहाय लोगों को गर्म वस्त्र, जूते, मोजे व अन्य जरूरी सामान मुहैया कराकर पहल एक प्रयास संस्था बेहद सराहनीय कार्य कर रही है। पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने गर्म वस्त्रों के अलावा संस्था द्वारा गरीब परिवारों को रोजमर्रा प्रयोग में आने वाले सामान वितरित किए जाने के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की । पहल के संस्थापक डॉ विश्वजीत बेंबी ने कहा कि मोदीनगर में पहल के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से वे बेहद संतुष्ट और प्रफुल्लित है। अपनी निष्काम सेवक जत्थे की टीम के साथ मेले में पहुंचे सरदार जसमीत सिंह के अलावा स्वाभिमान ट्रस्ट ने भी मेले की व्यवस्थाओं को बनाने में श्रमदान किया। इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी वरिष्ठ पदाधिकारी एड अरुण राघव के नेतृत्व में मेले में पहुंचे। जहां सभी ने मिलकर जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र तथा आटे के कट्टों का निशुल्क वितरण किया।
इस मौके पर डॉ सतीश त्यागी, सचिन आजाद, विनोद अग्रवाल, डॉ गुरप्रीत सचदेवा, नीरज गर्ग, शलभ सिंघल, राजेश अरोड़ा, लाभेंद्र कौशिक, मो जाहिद, पारुल मित्तल, रजनीश शर्मा, डॉ रूपा रानी त्यागी, बलबीर मेहता, गौरव चौहान, विष्णु वर्मा, मनोज जैन, एड अरुण राघव के साथ वर्षा गुप्ता, भानु गुप्ता, जगदीश मदान, अमित गोयल आदि पदाधिकारीगण मौजूद थे।