गाजियाबाद (योगेश गौड़)। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन लोनी के डायमंड पब्लिक स्कूल मे किया गया।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने किया। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, खेलो से हमारा मस्तिष्क तो स्वस्थ होता ही है, इसी के साथ साथ खेलो को खेलने से हमारे शरीर के विभिन्न अंग भी सक्रिय रहते है।प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा ने कहा कि युवाओ को अधिक से अधिक खेलो के प्रति रुचि दिखानी चाहिए।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को 1500 मीटर दौड में शोभित मावी अफजलपुर प्रथम, शाकिर मुस्तफाबाद, द्वितीय,मुज्म्मील मुस्तफाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड में प्रशांत राम विहार प्रथम, अलीशेर लोनी द्वितीय,कार्तिक अफजलपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर महिला वर्ग में, मानसी ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय, व श्रध्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में रोहित कुमार लोनी प्रथम, अनुज कुमार विकास नगर द्वितीय, चन्दन लोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में डायमंड टीम, कंचन पार्क टीम, रावन टीम, मुस्तफाबाद टीमों ने प्रतिभाग किया। व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टाइगर टीम, योद्धा एकेडमी टीम, एवम डायमंड टीम ने प्रतिभाग किया। कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल कल किया जाऐगा।
कार्यक्रम का समापन दिनांक 11दिसंबर को पुरुस्कार वितरण के साथ किया जाऐगा।
एनवाईवी शारिफ के संयोजन में रेफ़री के रूप में पवन कुमार, जितेंद्र चौहान, पवन त्यागी , व अभय की अहम भूमिका रही।कार्यकम की अध्यक्षता डायमंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा व श्री प्रदीप शर्मा उपप्रधानाचार्य द्बारा की गयी।
कार्य क्रम को सफल बनाने में राष्टीय युवा स्वयसेवक विकास, पवन, अजय कुमारी दया, समाज सेवी सनोवर उर्फ सोनू व संध्या की अहम भूमिका रही।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा लोनी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित