क्षेत्रअधिकारी मोदीनगर काशी प्रसाद मिश्रा का सेवानिवृत्त होने पर किया अभिनंदन

सीनियर सिटीजंस वेलफेयर सोसाइटी एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा किया गया आयोजन


मोदीनगर (योगेश गौड़)। सीनियर सिटीजन  वेलफेयर सोसाइटी  एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सौदा रोड स्थित रितुु पब्लिक स्कूल में  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  क्षेत्राधिकारी मोदीनगर काशी प्रसाद  मिश्रा का उनके सेेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों  का आभार व्यक्त करते हुए पीओके पी मिश्रा ने कहा कि मोदीनगर में बिताया गया उनका कार्यकाल  बेहद  स्मरणीय  रहेगा  उन्होंने कहा कि  मोदीनगर के लोगों से उन्हें बहुत सम्मान एवं स्नेह प्राप्त हुआ है सीओ के पी मिश्रा ने कहा कि मोदीनगर के लोग बेहद सहयोगी एवं मेल मिलाप से रहने वाले लोग हैं उन्होंने कहा कि देश में चाहे किसी भी तरह का वातावरण रहा हो यहां के लोगों ने आगे बढ़कर एकता एवं भाईचारे की मिसाल पेश करने का काम किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले अधिकारियों के साथ हुई क्षेत्र के लोगों का इसी तरह से सहयोग बना रहेगा। संस्थाओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  देवपाल पुंडीर सीनियर सिटीजन एवं पूर्व सैनिकों का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। और शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा अमन चैन कायम रखने पर जनता द्वारा पुलिस एव प्रशासन का आभार व्यक्त  किया गया। इस  सराहनीय कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया राष्ट्रीय परशुराम परिषद के महासचिव गजेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष बोबी पंडित, शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी का धन्यवाद अदा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर सिटीजन श्री वेद प्रकाश ने तथामंच का संचालन राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संरक्षक एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व सभासद गजेन्द्र ने किया। इस मौके पर उपस्थित प्रदीप शर्मा, सचिन शर्मा मीडिया प्रभारी, दीपक वत्स जिला उपाध्यक्ष, अजय शर्मा, संजीव त्यागी ,ब्लॉक अध्यक्ष नरेश शर्मा, आशीष  त्यागी सभासद, ललित त्यागी सभासद, अंकुर त्यागी  एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के महावीर सिंह, रिटायर प्रधान अध्यापक डॉक्टर हरि सिंह यादव, बृजपाल त्यागी, आदि अनेक सीनियर सिटीजन ने सैकड़ों लोग रहे।