एकलव्य पब्लिक स्कूल में हुआ दो दिवसीय इंटर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता  का आयोजन

विभिन्न स्कूलों की 45 टीमों के खिलाड़ियों ने की शिरकत


मोदीनगर (योगेश गौड़)। एकलव्य पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें 19 वर्षीय बालक वर्ग में स्कूल के ही शगुन और शिवम ने बेस्ट रनर का खिताब हासिल किया तथा 19 वर्षीय बालिका वर्ग में तनु चौधरी और अनीशा चौधरी बेस्ट रनर रहीं। 
        प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन सत्यपाल सिंह तथा सेक्रेटरी कल्याण सिंह ने फीता काटकर किया।  प्रतियोगिता के 14 वर्ष बालक वर्ग में एलआरएसवीएम स्कूल के फरहान तथा बालिका वर्ग में एमपीएस की याशिका ने बाजी मारी। वाईएमपीएस की नीतू  बेस्ट प्लेयर  चुनी गई तथा अंडर 19 बालिका वर्ग में एकलव्य पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने  विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ रूपा रानी त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता में  क्षेत्र भर के दर्जनों स्कूलों की करीब 45 टीमों ने  शिरकत की। विजेता खिलाड़ियों को  प्रमुख समाजसेवी अंशु सिंह तथा ऋषभ चौधरी द्वारा  पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत  कर सभी का मन मोह लिया। खेल प्रतियोगिता को आयोजित कराने में उप प्रधानाचार्य विकास त्यागी पीटीआई टीचर पवन शर्मा तथा निशु चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।
              इस मौके पर मुख्य रूप से अमित चौधरी, प्रखर शर्मा, निशांत, सनी चौधरी, संजीव, अवनी, अमित कुमार, आदित्य शर्मा, रेशम कुमारी आदि मौजूद थे।