एहसास महिला समिति ने प्रियंका रेडडी  के हत्यारों को फांसी देने की मांग संबंधी तहसील दिवस में सौंपा ज्ञापन

मोदीनगर (योगेश गौड़)। हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक की सामूहिक दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या से गुस्साए एहसास महिला समिति  की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे और बलात्कारियों एवं हत्यारों  को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक  ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
  गौरतलब है कि  हाल ही में हैदराबाद में कुछ दरिंदों द्वारा पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म व फिर जिन्दा जला कर हत्या कर दी थी प्रियंका रेड्डी से सामूहिक बलात्कार करने के बाद निर्मम तरीके से जिंदा जलाकर हत्या किए जाने के बाद पूरे देश में पकड़े गए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी  दिए जाने के लिए आंदोलनों का दौर जारी है। इसी कड़ी में एहसास महिला समिति की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस में पहुंची और अपर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। एहसास महिला समिति की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने कहा कि महिलाओं के साथ आए दिन हो रहे बलात्कार हत्या एवं उत्पीड़न के मामलों को  कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह सरकार से बलात्कारियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिए जाने की मांग करने के साथ-साथ फांसी जैसे प्रावधान लागू करने की अपील करती हैं। अनुप्रीत कौर ने कहा कि बेटियों पर निरन्तर बढ़ते जा रहे जघन्य अपराधों पर रोक लगानें के लिए मौजूदा क़ानून में संशोधन कर अन्य देशों की तरह ही भारत में भी कङे क़ानून बनाकर ऐसे केसों पर प्रतिदिन सुनवाई कर जल्द से जल्द और अधिकतम एक माह की समय सीमा तय कर फ़ैसला देनें का प्रावधान बनाकर ऐसे दुराचारियों को कङे से कङा मृत्युदंड देने की न्यायिक व्यवस्था लागू करें ताकिं ऐसे नरपिशाचों को मन में कानून का खौफ पैदा हो और देश की बेटियां बेखौफ़ होकर जी सकें। इस अवसर पर एहसास संस्था की प्रमुख सदस्या चरनजीत कौर, वंदना गर्ग, सलोनी यादव, मीरा जैन, रूचि विज, रितु अग्रवाल मुख्य रूप से तहसील मोदीनगर में उपस्थित रहीं।


Popular posts