ए एम एम पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन

बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत


मोदीनगर (योगेश गौड़)।  एएमएम पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता समापन  किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
       खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को  संबोधित करते हुए  स्कूल के चेयरमैन प्रभात मित्तल ने कहा की कोई भी खेल हो उसे खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए उन्होंने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य के साथ-साथ मस्तिष्क का भी विकास होता है। स्कूल की प्रधानाचार्या रीता रस्तौगी ने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस अवसर पर शिवम, जैद, शहाद, अमन, अहाना, मारिया, तुषार, वासुदेव आदि विजेता खिलाड़ियों को पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्याक्ष करतार सिंह भाटी, योग शिक्षिका आंचल बंसल तथा लघु उद्योग मंत्रालय के पूर्व अधिकारी राकेश शर्मा, प्रभात मित्तल, रेखा मित्तल तथा गीता रस्तोगी ने मैडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।