बालबाडी पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी आगाज का किया गया आयोजन

मोदीनगर (योगेश गौड़)।बालबाडी पब्लिक स्कूल की गुरु नानक पुरा स्थित शाखा में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी आगाज का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल के प्रबंध निदेशक संजय जैन ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान हमें वास्तविकता से रूबरू कराता है। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान देने में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदर्शनी में कक्षा दो से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल एटीएम, जेसीबी, सोलर कुकर, वेक्यूम क्लीनर, फायर अलार्म, वोल्केनो के अलावा पेंटिंग्स आदि के माध्यम से विज्ञान की उपयोगिता का प्रदर्शन करने के साथ-साथ सामान्य जीवन में विज्ञान और तकनीकी महत्व को दर्शाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 
     प्रदर्शनी में उपस्थित रहे लोगों में स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना खुराना, निदेशक रंजना जैन के अलावा सिम्मी, प्रीति मेहता, प्रियंका, ज्योति, केपी त्यागी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।