वैश्य सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। महाराजा अग्रसेन की 5143वीं जयंती के अवसर पर वैश्य सभा द्वारा वैश्य सम्मेलन तथा मेधावी छात्र छात्रा अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के दौरान समाज हित के लिए कार्य करने वाले वैश्य बंधुओं तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 
        हाईवे के निकट स्थित एक बैंक्वेट हॉल में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वरिष्ठ समाजसेवी रामकिशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरकेजीआईटी कॉलेज के चेयरमैन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा भाजपा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी दिनेश गोयल, वैश्य सभा के अध्यक्ष विनोद सिंघल समेत मंचासीन अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि दिनेश गोयल ने कहा कि वैश्य समाज के युवकों को महाराजा अग्रसेन की नीतियों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपने राज्य में बाहर से आकर बसने वाले परिवारों को स्थापित और खुशहाल बनाने के उद्देश्य से ही महाराजा अग्रसेन ने राज्य के सभी परिवारों से एक सिक्का और एक ईंट देने का आह्वान किया था। इसलिए हमें भी महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलते हुए आपस में एक दूसरे की मदद करने के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए। समारोह के दौरान समाज के सौ से अधिक मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक तथा देशभक्ति गीतों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन वैश्य सभा के महामंत्री उद्यमी डॉ मुकेश गर्ग तथा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ पवन सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
        इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन, दिनेश सिंघल, शिक्षाविद अमित अग्रवाल, मदन गोपाल गोयल, व्यापारी नेता विकास अग्रवाल, सुनील गुप्ता, प्रवीण मित्तल, अजय गुप्ता, डॉ विनय मित्तल, संतोष अग्रवाल, समाजसेवी संदीप मोदी, महेश तायल, सुशील जैन, राम कुमार मित्तल, शिक्षाविद गौरव माहेश्वरी, बॉबी सिंघल, सतीश चंद गुप्ता, बृजभूषण बंसल, एड अजय माहेश्वरी, डॉ अनिल गर्ग, संजीव माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी आदि मौजूद थे।