टेंट गोदाम में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने पाया कई घंटे कड़ी मशक्कत केबाद काबू, लाखों का माल जलकर हुआ राख

मोदीनगर (योगेश गौड़) । टैंट गोदाम मैं आग लग जाने से लाखों रुपए का माल जलकर राख  हो गया मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया टेंट कारोबारी बंगाल टेंट हाउस के मालिक आशू कुमार निवासी आदर्श नगर का स्थानीय स्टील फैक्ट्री के सामने फफराना बस्ती में टेंट का गोदाम है। सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे उनके गोदाम में अचानक आग लग गई गोदाम से धुआं उठता देख स्थानीय निवासियों ने आशू कुमार तथा दमकल विभाग को फोन पर इसकी सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके चलते दमकल अधिकारियों को गाजियाबाद से एक और दमकल वाहन बुलाना पड़ा करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी रामकशोर यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है आग लगने की सूचना पर मौके पर मौजूद टेंट गोदाम के मालिक आशू कुमार ने बताया कि बीती रात पानीपत से उनका टेंट संबंधी सामान पहुंचा था जिसे उन्होंने रात में ही गोदाम में रखवाया था इतना ही नहीं हर रोज की भांति व्यास सुबह भी गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे थे तब भी उन्होंने सब कुछ ठीक-ठाक मिला था उन्होंने बताया कि करीब 10:45 बजे स्थानीय निवासियों ने उन्हें फोन पर गोदाम से धुआं उठने की सूचना दी जिस पर वे गोदाम में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोदाम आग की लपटों के हवाले था आशू कुमार के अनुसार गोदाम में करीब पच्चीस लाख का सामान मौजूद था जो आग में जलकर  राख  हो गया है।