उप जिलाधिकारी सख्त, भू माफिया पस्त
बैंक कॉलोनी के पीछे मोदी समूह की भूमि पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण कार्य पर चला प्रशासन का पीला पंजा
मोदीनगर(योगेश गौड़)। शनिवार को सर्च आउट में बैंक कॉलोनी के पीछे पड़ी मोदी समूह की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर किए जा रहे निर्माण कार्य से संबंधित समाचार पत्र प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। प्रशासन ने उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए रविवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सभी निर्माणों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया। बता दें कि बैंक कॉलोनी के पीछे मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स तथा के एन मोदी फाउंडेशन की सैकड़ों बीघा खाली जमीन पड़ी हुई है, जिस पर बैंक कॉलोनी निवासी कुछ लोगों ने कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया था। अवैध कब्जा एवं निर्माण की जानकारी मिलने पर डॉक्टर के एन मोदी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट कैप्टन राजीव सक्सेना ने इसकी मौखिक रूप से शिकायत उप जिलाधिकारी मोदीनगर आईएएस सौम्या पांडे से की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने प्रकरण की जांच तहसीलदार उमाकांत तिवारी एवं नायब तहसीलदार को सौंपकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसीलदार द्वारा प्रकरण की जांच करने पर अवैध कब्जे एवं निर्माण की बात सत्य पाई गई जिसके बाद उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे के आदेश पर उक्त खाली पड़ी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया गया।ध्वस्तिकरण की कार्यवाााही के दौरान डॉक्टर के एन मोदी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट कैप्टन राजीव सक्सेना हुए तरुण कुमार तथा मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स से राजेंद्र शर्मा एवं लच्छीराम शर्मा भी मौजूद रहे। रविवार को प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ की गई ध्वस्तिकरण की कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा रहा। अवैध निर्माण के खिलाफ की गई ध्वस्तिकरण की कार्यवाही के वक्त मौके पर मौजूद रहे डॉक्टर के एन मोदी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट कैप्टन राजीव सक्सेना ने कहा कि अवैध कब्ज़ा कर निर्माण करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही कराने के लिए उप जिला अधिकारी को लिखित में शिकायत दी जाएगी।
सर्च आउट की खबर का असर