शादी वह सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग हुई तो करेंगे कार्यक्रम का बहिष्कार : सुभाष चौधरी
मोदीनगर (योगेश गौड़)। समारोहों में फोटोग्राफरों के साथ लगातार हो रही घटनाओं में वृद्धि से गुस्साए फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों में बेहद रोष व्याप्त है हाल ही में बिहार राज्य के हाजीपुर वैशाली में आयोजित समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक फोटोग्राफर की मौत के बाद उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन तथा फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन प्रतियोगिता के दौरान एक बैठक कर इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्दद गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग है।
गौरतलब है कि बिहार राज्य के हाजीपुर वैशाली में आयोजित समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक फोटोग्राफर की मौत हो गई थी फोटोग्राफर की मौत से आहत फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने एक बैठक के दौरान कहा कि फोटोग्राफरों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौच आदि जैसे मामले प्रकाश में आना सामान्य सी बात हो गई है ।उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों को संगठित होकर ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है। चौधरी ने उपस्थित फोटोग्राफरों का आव्हान करते हुए कहा कि यदि समारोह में हर्ष फायरिंग होती है तो वे वहां पर फोटोग्राफी का बहिष्कार करेंगे। इसके अलावा यदि किसी फोटोग्राफर के साथ कोई घटना घटित होती है तो सभी फोटोग्राफर मिलकर उसका पुरजोर विरोध करें। बैठक के दौरान नगर के दर्जनों फोटोग्राफर मौजूद रहे।