पी सी एम ए ने किया निसंतान दंपतियों के लिए  मुफ्त जांच शिविर का आयोजन 

करीब  50 निसंतान दंपतियों की चिकित्सकों ने की मुफ्त जांच  
मोदी नगर (योगेश गौड़)।
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन एवं एस सी आई आई.वी.एफ हॉस्पिटल नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में राज चोपला के निकट स्थित एक स्कूल के सभागार में निःसंतान दंपतियों के लिए एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया  गया।
नोएडा से आई चिकित्सकों की  टीम ने करीब 55 निःसंतान दम्पतिओ की मुफ्त जांच के साथ साथ मुफ्त परामर्श भी दिया गया। निसंतान दंपतियों की जांच में करीब10 पुरुष  मरीज़ो में शुक्राणुओं की कमी व 15 महिलाओं में अंडाणुओं की कमी पाई गई ।आई.वी.एफ विशेषज्ञ डॉ शिवानी गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 50 फीसदी पुरुषों में या तो शुक्राणु बनने की गति बहुत कम है, या है ही नही डॉक्टर गौड़ ने कहा कि यह समस्या सम्पूर्ण विश्व मे ये चिंता का विषय है। कैम्प में जिन लोगो की जांच की गई उनमे 50 फीसदी दंपतियों में शुक्राणुओं व अण्डाणुओं की कमी पाई गई,  जबकि 20 फीसदी पुरूष ऐसे पाए गए जिनमें शुक्राणु बन ही नही रहे थे । डॉ शिवानी गौड़ ने  बताया कि ऐसे लोगो मे बच्चा पैदा करने की क्षमता नगण्य होती है । डॉ शिवानी गौड़ ने बताया कि ये समस्या मोदी नगर की नही है या भारत की नही है ये समस्या पूरे विश्व की समस्या है  जो दंपतियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन  भी दुनिया भरके पुरुषों में शुक्राणुओं की लगातार घट रही संख्या पर चिंता व्यक्त कर चुका है ।  डॉ शिवानी गौड़ के अनुसार जिन पुरुषों के स्पर्म में दो करोड़ शुक्राणु होते थे उन्हें स्वस्स्थ माना जाता था लेकिन आज के परिवेश में  यह संख्या डेढ करोड़  हो गई है । डॉ शिवानी ने बताया कि एससीआई आईवीएफ हॉस्पिटल  नोएडा गत 8 वषों में विश्व के 55 देशों में 2000 से अधिक बच्चे आई वी एफ तकनीक द्वारा जन्म ले चुके है।  उन्होंने कहा कि अब यह तकनीक सस्ती और शुलभ हो चुकी है, जिसके चलते  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी इस तकनीक का लाभ ले  सकते हैं। प्राईवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा  ने बताया कि वह अपनी पूरी टीम का सहयोग लेकर सम्पूर्ण भारत में जगह जगह जाकर लोगो का मुफ्त शिविरों के माध्यम से मार्गदर्शन करने एवं जागरूकता की अलख जगाने का कार्य कर रहे है । इस अवसर पर पी सी एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ डॉ शिवानी गौड़  का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।  शिविर में सहयोग करने वालों में डॉ जमील खान, डॉ संजय सिंह, डॉ सुनील, डॉ जुबेर त्यागी, डॉ रेखा सिंह, डॉ विनीत, डॉ अनिल कुमार आदि  रहे।


Popular posts