ऑल इंडिया ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
मोदीनगर (अनवर ख़ान)। शिक्षा प्रदान कराने के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करने वाले शिक्षण संस्थान छाया पब्लिक स्कूल की कक्षा नौ के छात्र लक्की सैन ने मेरठ में ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे चैंपियनशिप में अपने प्रतिद्वंदी को धराशायी करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस जीत पर स्कूल के चेयरमैन अखिलेश द्विवेदी, वीपी डॉ अरुण त्यागी, कोच पवन सिरोही के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने लक्की सैन को बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पुत्र की इस जीत से गदगद लक्की सैन के पिता भाजपा नगर उपाध्यक्ष अजय सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गत आठ सितंबर को गिन्नी देवी मोदी कॉलेज में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता में लक्की सैन ने स्वर्ण पदक हासिल किया था जिसके बाद मेरठ में ऑल डिस्ट्रिक्ट ओपन कराटे चैंपियनशिप में उसने कांस्य पदक हासिल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने बताया कि उसके बाद मेरठ के वासु फार्म में ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे फेडरेशन द्वारा बीते शनिवार से दो दिवसीय ऑल इंडिया ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बंगाल, उतराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, कोलकाता, दिल्ली आदि राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में लक्की सैन ने फाइनल में प्रवेश कर अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। लक्की सैन की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
लक्की सैन को बधाई देने वालों में सैन समाज के नगराध्यक्ष अनिल सैन पेंट वाले, सैन समाज के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैन, कोषाध्यक्ष अनिल सैन, भाजपा जिला महामंत्री दिनेश सिंघल, सतीश बखरवा, भाजपा नेता अनुज त्यागी, प्रेमचंद प्रजापति, नवीन जायसवाल, प्रदीप बोस, एड प्रमोद तंवर, एड नितिन सैन, एड संजय दयाल, समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।