मोदीनगर (योगेश गौड़ )। लॉयनैस क्लब मोदीनगर टाउनशिप द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लॉयनैस राखी गर्ग का अभिनंदन बड़े ही भव्यात्मक तरीके से किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीसीपी लॉयनैस रेखा गर्ग ने लॉयनैस क्लब मोदीनगर टाउनशिप की पदाधिकारियों द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यो की की जमकर सराहना की।
कादराबाद स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीसीपी लॉयनैस रेखा गर्ग ने कहा कि गरीबों और असहायों की विभिन्न तरीकों से मदद किए जाना ही क्लब का उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि क्लब से जुड़ी सभी लॉयनैस अपने प्रयासों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्लब के उद्देश्यों को सार्थक कर रही हैं। क्लब की मल्टीपल सेक्रेटरी लॉयनैस मंजीत चौधरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 321-C1 की डीसीपी लॉयनैस राखी गर्ग अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। और इसी यात्रा के चलते वे जगह-जगह जाकर लॉयनैस क्लब की गतिविधियों, कराए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने के अलावा सभी लॉयनैस बहनों को समाज सेवा के प्रति प्रोत्साहित भी कर रही हैं। इस मौके पर मौजूद चीफ एडवाइजर लॉयनैस सुषमा गर्ग, प्रथम लायन लेडी रचना अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लॉयनैस अलका माहेश्वरी, जोन चेयरपर्सन लॉयन हिमांशु अग्रवाल, लॉयन कुमुद माहेश्वरी ने क्लब की अध्यक्षा वर्षा गुप्ता, सचिव रितु अरोड़ा व कोषाध्यक्ष गीता भूटानी के प्रयासों को भी जमकर सराहा। मंच संचालन लॉयनैस सारिका गर्ग तथा लॉयनैस सुनीता शर्मा द्वारा किया गया।
इस मौके पर शालू अग्रवाल, नेहा, सुमन बजाज, अनीता, सीमा, ममतेश ,लता मित्तल, विनीता, सुषमा आदि लॉयनैस मौजूद थीं।
लायनेस क्लब की पदाधिकारियों ने किया डीसीपी राखी गर्ग का अभिनंदन