मोदीनगर (अनवर ख़ान)। ओमवीर किक्रेट एकेडमी व सुमित वर्मा मैमोरियल किक्रेट एकेडमी के जूनियर क्रिकेटरों के बीच हुए निर्णायक मैच में ओमवीर किक्रेट एकेडमी की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को 12 रनों से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।
मंगलवार को गांव फफराना के क्रीड़ा स्थल पर ओमवीर क्रिकेट एकेडमी व सुमित वर्मा मैमोरियल किक्रेट एकेडमी के जूनियर क्रिकेटरों के बीच हुए मैच में सुमित वर्मा मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीता तथा बॉलिंग को वरीयता दी। 25 ओवरों के इस मैच में ओमवीर क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 142 रन बटोरे। जिसके बाद सुमित वर्मा मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। किंतु ओमवीर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों की सधी हुई बॉलिंग के सामने टिक नहीं पाए और सुमित वर्मा मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ी 130 रन पर ही सिमट गए। इस मैच में ओमवीर क्रिकेट एकेडमी की टीम के कप्तान आर्यन तथा योगेश ने बल्लेबाजी में बेहतरीन साझेदारी निभाई। ओमवीर क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर ईशत मैन ऑफ द मैच रहे। तो वहीं ओमवीर क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर देवांश उर्फ कृष्णा सोनी ने कीपिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
क्षेत्रवासियों ने विजेता टीम में शामिल क्रिकेटरों कप्तान आर्यन, ऋषि, वंश, विराज, देवांश, रूद्र मलिक, नितिन, लक्ष्य तथा अनु की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
जूनियर क्रिकेट मैच में ओमवीर क्रिकेट एकेडमी की टीम बनी विजेता