दौड़ ऊंची, कूद लंबी, कूद कबड्डी, एवं वॉलीबॉल मे प्रतिभागियों ने किया अपनी कौशलता का प्रदर्शन
मोदीनगर(योगेश गौड़)। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कन्नौजा विकास खंड रजापुर में किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कन्नौजा गांव के प्रधान अजीत त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रजापुर राकेश पहलवान व नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने किया।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में आज 1500 मीटर दौड में पंकज प्रथम, विकास त्यागी गांव कन्नौजा द्वितीय, नितिन शर्मा गांव कन्नौजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड सीनियर वर्ग में , पुनीत शर्मा कन्नौजा प्रथम, विकास त्यागी कन्नौजा ने द्वितीय, नितिन शर्मा कन्नौजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा 200 मी जूनियर वर्ग में आदर्श त्यागी प्रथम, संदीप वर्मा द्वितीय तथा चिराग त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के विजेताओं को पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश पहलवान ने 400 रूपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया।
लम्बी कूद में पुनीत शर्मा कन्नौजा प्रथम, नीतीश त्यागी कन्नौजा द्वितीय, धीरज वर्मा कन्नौजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालीबाल के मैच कल आयोजित किये जायेंगे तथा कबड्डी में कन्नौजा ने कुशलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
एनवाईवी रजापुर पवन त्यागी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में रैफ्री के रूप में अनुज पुण्डीर व नीतीश तथा मोहित ने अपना योगदान किया।
कार्यक्रम में एनवाईवी भोजपुर विकास ,समाज सेविका संध्या, एनवाईवी मुरादनगर अजय कश्यप, दया, एनवाईवी रजापुर कोमल तथा पंख हौसलों की उड़ान संस्था, का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन दिनांक 23 नबम्बर को पुरस्कार वितरण के बाद किया जायेगा।
दो दिवसीय अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता