दिव्यांग बच्चों संग केक काटकर मनाया पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन
मोदीनगर (अनवर ख़ान)। बाल दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था बेटी सुरक्षा दल के पदाधिकारियों ने दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर बाल दिवस की खुशियां बांटी। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वितरित की गई पाठ्य सामग्री तथा खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
महिलाओं के अधिकारों की आवाज को बुलंद तरीके से उठाने वाली संस्था बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्षा बबीता शर्मा तथा केंद्रीय संयोजक डॉ एसके शर्मा के निर्देशानुसार संस्था के जिला महासचिव राहिल खान के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी गण गुरुवार को गाजियाबाद के मरियम नगर स्थित आनंद ट्रेनिंग सेंटर में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे। जहां पर सभी पदाधिकारियों ने दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान संस्था के जिला महासचिव राहिल खान ने बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे स्टेशनरी, नोटबुक्स, पेंसिल किट आदि के अलावा खिलौने भी भेंट किए। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने अपनी बाल सुलभ प्रस्तुतियों से वहां मौजूद सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। राहिल खान ने संस्था के उद्देश्य के बारे में वहां मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और चिकित्सा गारंटी कानून बनवाए जाने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि यह कानून नहीं बना तो देश में महिलाओं की हालत बद से बदतर हो जाएगी। इसलिए इस कानून को बनवाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने संस्था के इस उद्देश्य में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र, अश्विन त्यागी, तन्नू, बिट्टू , आलम, तनवीर, जावेद, शीबा खान आदि मौजूद थे।