बेटी सुरक्षा दल व  नव दृष्टि एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प मे की गई 300 मरीजों की मुफ्त जांच

सेवा का महायज्ञ 2019  एवं नव नियुक्त बेटी सुरक्षा दल पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ सम्प्पन


नई दिल्ली (योगेश गौड)। बेटी सुरक्षा दल व  नव 
दृष्टि एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न रोगों से ग्रस्त करीब 300 मरीजों की मुफ्त जांच की गई साथ ही मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया। कैंप के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बेटी सुरक्षा दल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ एस के शर्मा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नही है। बेटी सुरक्षा दल व नव दृष्टि संस्थाओं द्वारा लगाया  गया यह कैंप संस्था द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है  उन्होंने कहा कि  इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हैं,  शर्मा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि  दिल्ली में बेटी सुरक्षा दल जनता के हितों को मध्यनजर रखते हुए जनता से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य निरन्तर करती रहेगी। कार्यक्रम की संयोजक बेटी सुरक्षा दल की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंघल रही  तथा कार्यक्रम का संचालन बेटी सुरक्षा दल के दिल्ली प्रदेश प्रभारी नरेश ने किया  ।
कार्यक्रम में उपस्तित रहे बेटी सुरक्षा दल के केंद्र संयोजक  डॉक्टर एस के शर्मा, राष्टीय कोषाअध्य्क्ष राजाराम आर्य ,राष्टीय महासचिव डॉक्टर संजय सिंह ,राष्ट्रीय प्रभारी महिला विंग रेखा शर्मा , राष्ट्रीय महा सचिव साजिद खान  प्रदेश संगठन मंत्री सुखजिंदर कोर जिला महासचिव गाज़ियाबाद राहिल खान , सक्रिय सदस्य पुष्पेन्द्रे, सदस्य चंचल सिंह,सदस्य भावना,अनिल कुमार आदि उपस्तित रहे ।