बैंक कॉलोनी के पीछे मोदी स्पिनिंग एवं वीविंग मिल्स के आधिपत्य वाली जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा कर अवैध निर्माण मोदीनगर

बैंक कॉलोनी के पीछे मोदी स्पिनिंग एवं  वीविंग गिल्स के आधिपत्य वाली जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा कर अवैध निर्माण
मोदीनगर (योगेश गौड़)।मोदी स्पिनिंग एवं वीविंग मिल्स के आधिपत्य वाली जमीन पर कुछ रसूखदार भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जे एवं निर्माण कार्यों पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर आईएएस सौम्या पांडे ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बता दें कि स्थानीय बैंक कॉलोनी के पीछे मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग   मिल्स के आधिपत्य वाली सैकड़ों बीघा पड़ी भूमि पर कुछ स्थानीय भू माफियाओं एवं दबंग लोगों द्वारा कब्जा वह निर्माण कार्य किए जाने का सिलसिला जारी था। जिसका संज्ञान लेने के बाद मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स के केयरटेकर कैप्टन राजीव सक्सेना द्वारा इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी आईएएस सौम्या पांडे से शुक्रवार को मौखिक रूप से की गई थी। मामले का संज्ञान लेने के बाद उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने इस मामले की सत्यता को जानने के लिए तहसीलदार मोदीनगर उमाकांत तिवारी व नायब तहसीलदार को मौके का मुआयना करने के बाद जांच आख्या प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस मामले में जब दैनिक सर्च आउट ने मोदी स्पिनिंग एवं वीविंग मिल्स  से संबंधित भूमि के केयरटेकर व डॉक्टर के एन मोदी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट कैप्टन राजीव सक्सेना से बात की तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके संज्ञान में यह मामला आने के बाद जिलाधिकारी को मौखिक रूप से अवगत करा कर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की प्रार्थना की गई थी। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी मोदीनगर आईएएस सौम्या पांडे से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स के केयरटेकर द्वारा मौखिक शिकायत उन्हें शुक्रवार को मिली थी जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को मौके का मुआयना करने के बाद जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए थे। उप जिलाधिकारी ने कहा कि निसंदेह यह मामला अवैध कब्जे एवं निर्माण का है जिसे जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ध्वस्तिकरण की कार्यवाही कर आरोपियों के खिलाफ न्याय संगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।