मोदीनगर (योगेश गौड़) बालवाडी पब्लिक स्कूल की गुरु नानक पुरा शाखा में शनिवार को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता को छह हिस्सों में बांटा गया था। जिस में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं की चार टीमें गठित की गई थी। प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसका छात्र-छात्राओं ने बड़ी ही दक्षता एवं बुद्धिमता के साथ उत्तर दिया दिया। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल की निर्देशिका रंजना जैन ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक एवं चहुमुखी विकास होता है। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना खुराना ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद प्रेषित किया । इस अवसर पर ज्योति, सिम्मी, प्रीति आशा शर्मा, तथा कविता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बालवाडी पब्लिक स्कूल में किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन