अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता की ग्राम फफराना  हुई शुरुआत 

विधि विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ स्थानीय विधायक ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
मोदीनगर (योगेश गौड़ )।तहसील क्षेत्र के ग्राम फफराना में द्वितीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विधि विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में  बतौर मुख्य अतिथि  मौजूद स्थानीय विधायक डॉक्टर श्रीमती मंजू सिवाच ने कहा कि  तहसील क्षेत्र का  ग्राम फफराना  खिलाड़ियों की जन्मभूमि के तौर पर  पहचान रखता है ।


इस गांव ने कबड्डी भाला फेंक डिस्कस के अलावा  बॉडी बिल्डिंग में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले  दर्जनों खिलाड़ी समर्पित करने का काम किया है उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के समय-समय पर आयोजन से खेलो एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक राष्ट्रीय खिलाड़ी सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम फफराना मैं किया जा रहा है।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कई राज्यों की करीब 40 टीमें शिरकत करेंगी, जिसमें मुख्य रूप से शिरकत करने वाली टीमें  रेलवे सेना सीआरपीएफ सीआईसीएफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश राज्यों से होंगी। इसके अलावा दर्जनों जिलों के कबड्डी क्लब भी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे, जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, झज्जर, रोहतक, चंडीगढ़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर सहित अन्य कई जिलों  से आए क्लबो के कबड्डी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सुधीर चौधरी ने बताया कि इस बार की कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रो कबड्डी लीग के अर्जुन अवॉर्डी मंजीत छिल्लर, ललित कुमार, राहुल चौधरी, अभिषेक सिंह, रोहित गुलिया रहेंगे। सुधीर चौधरी के अनुसार बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के भोजन व ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ उनके आने जाने का व्यय भी आयोजकों द्वारा वहन किया जाएगा। आईएएस सौम्य ₹ इसके अलावा प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि बागपत लोकसभा से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, स्थानीय विधायक डॉक्टर श्रीमती मंजू सिवाच, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर, अशोक महेश्वरी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोदीनगर, बृजपाल तेवतिया, सुधन रावत, पुष्पेंद्र रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रतियोगिता के आयोजन में शिरकत करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र चौधरी, सतवीर प्रधान, सेंसर पाल प्रधान, पंकज चौधरी, सुखराम चौधरी, योगेश फफराना, कपिल फफराना, जैन फफराना, लीलू फफराना, संजू प्रधान, रोहित, संदीप, शेखर सचिन के अलावा जूनियर कबड्डी खिलाड़ी प्रशांत  मौजूद रहे।