व्यापारी नेता विकास अग्रवाल के नेतृत्व में नवनियुक्त एसडीएम सौम्या पांडे से मिले व्यापारी

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। नवनियुक्त उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे का विभिन्न सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अभिनंदन किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सौम्या पांडे को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
       इस भेंटवार्ता के दौरान व्यापारी नेता विकास अग्रवाल ने क्षेत्र की अनेक मूल समस्याओं के बारे में एसडीएम सौम्या पांडे को अवगत कराते हुए कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नगरक्षेत्र में मात्र एक ही सामुदायिक केंद्र होने से नगर वासियों को विवाह आदि जैसे अन्य समारोहों का आयोजन महंगे फार्म हाउसों अथवा बैंकट हॉलो में करने पड़ते हैं। जिसके चलते निम्न और मध्यम आय वर्ग वालों की जेब पर भारी बोझ पड़ जाता है, जिसके लिए वह कर्ज आदि लेने की स्थिति में पहुंच जाता है। विकास अग्रवाल ने एसडीएम सौम्या पांडे से क्षेत्र में आधार कार्ड शिविर लगवाए जाने तथा नगर क्षेत्र में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराए जाने की मांग की। विकास अग्रवाल ने एसडीएम सौम्या पांडे को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार की पहल पर शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त अभियान में उनका संगठन युवा उद्योग व्यापार मंडल हर संभव सहयोग करेगा। एसडीएम सौम्या पांडे ने भी व्यापारियों को सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया।
        भेंटवार्ता के दौरान बिट्टू मित्तल, संजीव यादव, रूलिया राम, शिवकुमार गुप्ता सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद थे।