विधायक डॉ मंजू सिवाच ने एहसास सामाजिक संस्था के कार्यालय पहुंच संस्था द्वारा बनाए जा रहे सामान का किया अवलोकन 

विधायक ने संस्था द्वारा बनाए जा रहे सामानों की खरीदारी  कर किया संस्था से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित
मोदीनगर (योगेश गौड़)। क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू सिवाच शनिवार को महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य कर रही संस्था एहसास के गोविंदपुरी स्थित कार्यालय पहुंची और संस्था से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हस्त निर्मित उत्पादों का अवलोकन कर उनकी खरीदारी भी की इस अवसर पर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने एहसास संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय हैं। इस तरह के कार्यों से महिलाओं को जहां समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का मौका मिलता है वही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में भी वे योगदान देने का कार्य करती हैं।
एहसास संस्था की अध्यक्ष  अनुप्रीत कौर ने  विधायक मंजू सिवाच को उनकी संस्था द्वारा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वावलंबी महिलाओं के हाथों तैयार आचार, पापङ, चिप्स, मुरब्बा बनवाने की समस्त प्रकिया को विस्तार से समझाया। अनुप्रीत कौर ने विधायक को जानकारी दी कि उनकी संस्था स्वरोजगार  पोलीथिन के विकल्प के तौर पर हस्तनिर्मित कपङे के थैले की योजना पर विशेष रूप से कार्य कर रही है। अनुप्रीत कौर ने बताया कि दीपावली के अवसर पर तैयार किये जा रहे सजावटी सामान, मोमबत्ती, दिये आदि  के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोङ कर आत्मनिर्भर बनायें जाने  प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रुचि विज जतिंदर कौर अनीता सचदेवा डोली सूरी पूनम अन्य पायल सचदेवा उषा लता जसमीत सिंह एवं रविंद्र सिंह मौजूद रहे।