उत्थान फाउंडेशन महिला द्वारा चलाए गए स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत बांटे 600 सेनेट्री पैड

मोदीनगर(योगेश गौड़)।  सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में चलाए गए महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए अग्रणी सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन के द्वारा 2 अक्टूबर के अवसर पर सीकरी कला स्थित सुमन टॉकीज के पीछे झौपडपट्टी मैं महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के लिए  आयोजित किए गए कार्यक्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।


संस्था की संस्थापक एवं सचिव डॉ सोनिका जैन व श्रीमती सुनीता शर्मा ने स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार का आह्वान करते हुए उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता रखने व मासिक धर्म के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनीचाहिए के विषय में  जानकारी दी। उन्होने शारीरिक स्वच्छता पर महिलाओं द्वारा पूछें गये प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर भी दिए।


कार्यक्रम में महिला सदस्यों समेत सौ महिलाओं व बालिकाओं ने शिरकत की। डॉक्टर सारिका जैन ने कार्यक्रम में मौजूद करीब छह सौ सेनिट्री पैड बांटे। 
संस्था की सदस्या श्रीमती सीमा अग्रवाल ने सभी को उत्थान फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले कार्यों से अवगत करवाया। उन्होने बताया की संस्था  दिन-प्रतिदिन समाज सेवा के कार्य में सक्रिय होने की वजह से भारतवर्ष में नए आयाम मिसाल कायम कर रही हैं।  श्रीमती राशि कोटियाल ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए संस्था द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के बारे में बताया व रोजगार व आमदनी बढ़ाने के लिए उससे जुड़ने का आहवान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं ने कलात्मक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया।