स्वच्छता अभियान में मोदी फाउंडेशन के शिक्षार्थियों ने निभाई सहभागिता 

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाते हुए डॉ केएन मोदी फाउंडेशन से जुड़े शिक्षण संस्थानों के दर्जनों छात्रों ने गांव भर्त्सना में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता से होने वाले फायदों को बारे में जानकारी दी।
        मोदी फाउंडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गाँधी जी की 145 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 को कियाथा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा था कि गाँधी जी का सपना था कि हमारा देश भी विदेशों की तरह पूर्ण स्वस्थ और निर्मल दिखाई दे। इसलिए उनके सपने को पूरा करने के लिए ही भारत सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के राजघाट से की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रवासियों से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की थी। मेघराज शर्मा द्वारा दिए गए प्रेरणादायक संबोधन के बाद छात्रों में उत्साह का संचार हो गया। और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से गांव भर्त्सना की गलियों, मोहल्लों तथा स्कूलों में झाड़ू लगाई। छात्र छात्राओं को झाड़ू लगाता देख गांववासी भी खुद को रोक नहीं पाए और शिक्षार्थियों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल हो गए। स्वच्छता अभियान के दौरान शिक्षार्थियों ने गांव वासियों को सफ़ाई के फायदे भी गिनाते हुए कहा कि स्वच्छता हमें बीमारियों से दूर तो करती ही है साथ ही स्वच्छ वातावरण से हमारा मन-मस्तिष्क भी प्रफुल्लित रहता है। इस दौरान शिक्षार्थियों ने गांव वासियों को पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताते हुए उनसे पॉलिथीन को प्रयोग न करने की अपील की।
        इस अवसर पर संस्थान के डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक सिंह, अजय कुमार सिंह, विनीता रानी, डॉ आशीष सक्सेना के अलावा दर्जनों शिक्षार्थी मौजूद थे।