मोदीनगर(योगेश गौड़)। सुचेता पुरी में आयोजित होने वाली रामलीला का शुभारंभ सेन समाज मोदीनगर के पदाधिकारियों ने फीता काटकर व पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। गौरतलब है कि इन दिनों विजयदशमी के दौरान विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुचेता पुरी में रामलीला का आयोजन किया गया है श्रमिक बस्ती में आयोजित होने वाली रामलीला का शुभारंभ करने के लिए कमेटी द्वारा सेन समाज मोदीनगर के अध्यक्ष अनिल सैन पेंट वाले, नितिन सैन एडवोकेट व सभासद, कोषाध्यक्ष अनिल सैन, जिला मंत्री (भाजपा), उपाध्यक्ष महेश आर्य, पूर्व शासकीय अधिवक्ता प्रमोद तंवर एडवोकेट, श्री ललित सैन (अध्यक्ष रालोद) एवं आयोजक श्री ब्रिजेश सैनतथा संजय दयाल एडवोकेट जिला सलाहकार, भारतीय सैन समाज, मोदीनगर को आमंत्रित किया गया था।
सेन समाज के पदाधिकारियों ने किया सुचेतापुरी में आयोजित रामलीला का शुभारंभ