सर्वधर्म सभा द्वारा मेधावी शिक्षार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन भी किया गया


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। प्रमुख सामाजिक संस्था सर्वधर्म सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के साथ-साथ शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
        गोविंदपुरी स्थित कृष्ण कुटिया में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, वरिष्ठ सपा नेता पूर्व राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल तथा संस्था के अध्यक्ष एसके गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने संबोधन में सीओ केपी मिश्रा ने शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई और धन नहीं होता। हर शिक्षार्थी को चाहिए कि वह शिक्षित होने के बाद अपने समाज के उत्थान के साथ-साथ देश के विकास में भी अपना योगदान दे। पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षा से ही संस्कार उत्पन्न होते हैं। और संस्कार युक्त शिक्षार्थी ही देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करते हैं। मुख्य अतिथियों द्वारा इंटरमीडिएट तथा हाई स्कूल कक्षाओं में टॉपर छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। सम्मानित होने वाले शिक्षार्थियों में दीबा अनवर खान, गौरी शर्मा, संस्कृति अग्रवाल, प्रवीण तोमर, तनीषा अंतिल, लक्ष्य बंसल, सृष्टि यादव, अभियांक कौशिक, आदित्य बल्हारा, प्रणव धनकड़, कीर्ति, भव्या गोयल, आशुतोष समेत अनेक शिक्षार्थी शामिल थे। इस मौके पर मौजूद लक्ष्य क्लासेज के संचालक अमित कुमार ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
        इस मौके पर ग्रीनलैंड एकेडमी की उप प्रधानाचार्या मंजीत चौधरी, महेंद्र कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, रूप चंद शर्मा, बसंत लाल, हरिओम गुप्ता, संतोष पाण्डेय, सुरेश गुप्ता समेत नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।