पॉलिथीन मुक्त भारत  अभियान के तहत किया गोष्ठी का आयोजन

मोदीनगर(योगेश गौड़)। पालीथीन मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु स्वच्छता ही सेवा शीर्षक पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया विकास खण्ड मुख्यालय भोजपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्रीमति अस्मिता लाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीडीओ अस्मिता लाल ने कहा कि पॉलिथीन ईद समाज का अभिशाप हैं पॉलिथीन के उपयोग से कैंसर सहित अन्य घातक बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है इतना ही नहीं पॉलिथीन को हम प्रयोग के बाद यहां वहां फेंककर प्रदूषण को भी बढ़ावा देने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग ना सिर्फ इंसानों के लिए घातक है बल्कि यह आवारा घूमने वाले पशुओं के लिए भी बेहद जानलेवा है। बता दें कि शहर ग्राम व कस्बों में सरकारी संस्थाओं द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाले घातक परिणामों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना है इसी के तहत मुख्य विकास अधिकारी ब्लाक भोजपुर सभागार में आयोजित गोष्ठी में शिरकत कर अधिकारियों एवं ग्रामीणों को इस अभियान की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी गोष्ठी में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अधिकारियों में भाल चन्द्र त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, फैसल आलम बीडीओ, अनिल त्रिपाठी डीपीआरओ, आरती राठी बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नीरज, अविनाश गुप्ता, ब्लॉक आंकिक, के साथ साथ एडीओ, ग्राम सचिव गण, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहे।